अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2: द रूल' में उनके साथ 'किसिक' गाने पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस के बाद से ही साउथ की ये ब्यूटी श्रीलीला इन दिनोंखूब चर्चा में हैं। अब इस वक्त श्रीलीला का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के साथ नजर आ रहीहैं। वहीं जहां दोनों ने पपाराजी के सामने कैमरे पर पोज़ दिया!
वहीं दोनों को साथ में देखकर अब कहा ये जा रहा है कि क्या दोनों किसी प्रॉजेक्ट में साथ नजर आनेवाले हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीलीला औरइब्राहिम मैडॉक फिल्म्स के ऑफिस पहुंचे थे और किसी मीटिंग में शामिल हुए थे, जहाँ पर स्क्रिप्ट-रीडिंग सेशन हुआ और अगर सब कुछ सही रहा तोदोनों जल्द की एक फिल्म में नजर आएंगे.
'पुष्पा 2' में 'किसिक' गाने पर धमाल मचा चुकीं श्रीलीला आखिरी बार महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' में दिखी थीं। हालांकि, भले ही फिल्म बॉक्सऑफिस पर अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाई, लेकिन श्रीलीला को उनकी एक्टिंग के लिए तारीफ जरूर मिली। इस वक्त उनके पास कई फिल्में हैं जिनमें'रॉबिनहुड', 'मास जत्था' और 'उस्ताद भगत सिंह' आदि शामिल है।
वहीं इब्राहिम ने अब तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन कई फिल्म को लेकर वो चर्चा में छाए हैं। लंबे समय से खबर है कि इब्राहिम फिल्म'सरजमीन' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। इस फिल्म में इब्राहिम काजोल और साउथ के पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।