मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स की फिल्में 'स्त्री' और 'स्त्री 2' जबर्दस्त हिट रही हैं। अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म आ रही है, जिसका नाम है'थामा'। इसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म से दोनों के फर्स्ट लुक पहले ही रिवील हो चुके हैं। आज इसकाटीजर भी सामने आ गया है।
मैडॉक फिल्म के यूट्यूब चैनल से फिल्म 'थामा' का टीजर जारी किया गया है। 'थामा' दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स के हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स कीपहली लव स्टोरी है फिल्म है। टीजर की शुरुआत में आयुष्मान खुराना और रश्मिका को जंगल में दिखाया गया है। सवाल सुनाई देता है, 'रह पाओगीमेरे बिना? 100 साल तक'। जवाब मिलता है, '100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं'।
इसके बाद जैसा कि हर लव स्टोरी में होता है, टीजर में रश्मिका-आयुष्मान की प्रेम कहानी के बीच भी कुछ मुसीबतें आती हैं, जिनमें हॉरर भी शामिलहै। जंगल में जानवरों के साथ आयुष्मान दो-दो हाथ करते हैं। फिल्म लव स्टोरी है, लेकिन इसमें प्यार के साथ खूनी खेल भी है। फिल्म के निर्देशन कीजिम्मेदारी आदित्य सरपोतदर ने संभाली है।
मैडॉक फिल्म्स ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर कर टीजर की जानकारी दी है। इसके साथ लिखा है, 'ना डर कभी इतना शक्तिशाली था और ना प्यार कभीइतना खूनी'!
फिल्म 'थामा' का टीजर करीब 1 मिनट 49 सेकेंड का है। काफी दिलचस्प है। इस फिल्म के टीजर में मलाइका अरोड़ा की भी डांस करते हुए झलकहै, यानी फिल्म में दर्शकों को उनका आइटम नंबर देखने को मिलेगा। इसके अलावा 'पंचायत' सीरीज के प्रहलाद चा यानी एक्टर फैसल मलिक भी हैं।इनके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे भी 'थामा' का हिस्सा हैं।
फिल्म 'थामा' के जरिए आयुष्मान खुराना करीब दो साल बाद सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर दुनियाभर केथिएटर्स में दस्तक देगी।
Check Out The Teaserr:-