अयोध्या न्यूज डेस्क: पाकिस्तान की सियासत एक बार फिर भारत के खिलाफ जहरीले बयानबाज़ी से गरमा गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा उठाए गए सख्त कदमों से पाकिस्तान में बौखलाहट साफ झलक रही है। अब पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) की नेता और सांसद पलवाशा मोहम्मद जई खान ने एक ऐसा भड़काऊ बयान दे डाला है, जिसने विवाद को और भड़का दिया है। संसद में बोलते हुए उन्होंने अयोध्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहां बनने वाली ‘नई बाबरी मस्जिद’ की पहली ईंट पाकिस्तानी सेना रखेगी।
पलवाशा खान यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तानी सेना ही नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक में लड़ने की ताकत है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास केवल 6-7 लाख सैनिक ही नहीं हैं, बल्कि 25 करोड़ लोग हैं जो जरूरत पड़ने पर हथियार उठा सकते हैं। उन्होंने दावा किया कि अयोध्या में पहली अज़ान खुद आर्मी चीफ असीम मुनीर देंगे और पाकिस्तान कमजोर नहीं है जो चुप बैठा रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सिख सैनिक कभी पाकिस्तान पर हमला नहीं करेंगे, क्योंकि ये गुरुनानक देव की धरती है।
पलवाशा खान का ये बयान उस समय सामने आया है जब भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल बेहद तनावपूर्ण बना हुआ है। उनके बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और भारत में इसका कड़ा विरोध हो रहा है। यह बयान न सिर्फ उकसाने वाला है बल्कि दो देशों के बीच पहले से मौजूद तनाव को और भड़काने वाला भी माना जा रहा है।