अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी है। बाहर से आने वाले वाहनों के लिए नए रूट डायवर्जन लागू किए गए हैं, ताकि यातायात सुचारु बना रहे। अब शहर में केवल स्थानीय निवासियों को ही प्रवेश दिया जा रहा है, वह भी आधार कार्ड की जांच के बाद।
बाराबंकी की ओर से आने वाले वाहनों को अयोध्या में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है। सिरौलीगौसपुर क्षेत्र के बदोसराय और मरकामऊ में पुलिस ने बैरियर लगाकर भारी वाहनों को गोंडा-बहराइच की ओर मोड़ दिया है। वहीं, सफदरगंज से आने वाले वाहनों को मरकामऊ से रामनगर होते हुए गोंडा की तरफ भेजा जा रहा है। रामनगर-भेलसर मार्ग से अयोध्या जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगा दी गई है, जिससे शहर में ट्रैफिक की समस्या न हो।
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बदोसराय और मरकामऊ चौराहे पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। सीओ सौरभ श्रीवास्तव ने बदोसराय चौराहे पर बैरियर का निरीक्षण कर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं। कोतवाली बदोसराय के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस यहां आने वाले श्रद्धालुओं को वैकल्पिक मार्गों से भेज रही है, ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित बनी रहे।