मुंबई, 08 अक्टूबर, (न्यूज़ हेल्पलाइन)। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत पर आरोप लगाया है कि वह बिहार चुनाव को ध्यान में रखते हुए भड़काऊ कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने बुधवार को पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी से बातचीत में यह बयान दिया। आसिफ ने दावा किया कि मई में पाकिस्तान की सैन्य कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता में गिरावट आई है और अब उनके समर्थक भी उनकी आलोचना करने लगे हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संघर्ष के दौरान पाकिस्तान ने 6 भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया था।
ख्वाजा आसिफ ने कहा कि जो देश पहले भारत-पाकिस्तान विवाद में तटस्थ रहते थे, वे अब पाकिस्तान के पक्ष में आ गए हैं। वहीं जो देश भारत का समर्थन करते थे, वे अब चुप हैं। उनके अनुसार, यह बदलाव भारत को लंबे समय तक परेशान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत सिर्फ मुगल बादशाह औरंगजेब के शासनकाल में ही एकजुट था, उसके बाद वह कभी पूरी तरह एक नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अल्लाह के नाम पर बना है, और भले ही देश के अंदर मतभेद हों, लेकिन जब भारत से संघर्ष की बात आती है, तो पूरा पाकिस्तान एकजुट हो जाता है।
आसिफ इससे पहले भी भारत के खिलाफ तीखी टिप्पणी कर चुके हैं। तीन दिन पहले उन्होंने कहा था कि अगर इस बार जंग हुई तो भारत अपने लड़ाकू विमानों के मलबे के नीचे दब जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा था कि भारतीय नेतृत्व अपनी खोई हुई विश्वसनीयता वापस पाने के लिए उकसाने वाली बयानबाजी कर रहा है और जानबूझकर तनाव बढ़ा रहा है ताकि घरेलू समस्याओं से लोगों का ध्यान हटाया जा सके। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से लगातार भड़काऊ बयान दिए जा रहे हैं। दो दिन पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद चौधरी ने कहा था कि मई में भारत के खिलाफ संघर्ष के दौरान चीनी हथियारों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान नई तकनीकों के लिए हमेशा तैयार है और चीनी तकनीक ने युद्ध में शानदार काम किया। चौधरी ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान ने सात भारतीय फाइटर जेट गिराए, जबकि भारत एक भी पाकिस्तानी विमान नहीं गिरा सका।
स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) की रिपोर्ट के अनुसार, 2020 से 2024 के बीच पाकिस्तान के 81% हथियार चीन से आए हैं। पाकिस्तान चीन का सबसे बड़ा हथियार ग्राहक बना हुआ है और उसकी सेना अमेरिका के एफ-16 फाइटर जेट्स का भी उपयोग करती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 2024 में पाकिस्तान का रक्षा बजट 10.2 बिलियन डॉलर था, जबकि भारत का रक्षा बजट 86.1 बिलियन डॉलर रहा। हालांकि GDP के अनुपात में पाकिस्तान अपने रक्षा क्षेत्र पर 2.7% और भारत 2.3% खर्च करता है।