कितना लंबा-चौड़ा और वजनदार है अयोध्या राम मंदिर पर लगने वाला ध्वज?

Source:

अयोध्या के राम मंदिर में लगने वाली धर्म ध्वजा का रंग केसरिया होगा क्योंकि हिंदू धर्म में इस रंग को बहुत ही पवित्र माना गया है। केसरिया रंग अग्नि, प्रकाश, त्याग और तप का प्रतीक है।

Source:

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र के अनुसार, राम मंदिर पर लगने वाली धर्म ध्वजा का आकार 11 फीट चौड़ा और 22 फीट लंबा होगा, जिससे ये दूर ही दिखाई देगी।

Source:

मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की मानें तो राम मंदिर पर लगने वाले ध्वज का वजन लगभग ढाई किलो है। इसे सोने के कलश पर लगे दंड पर स्थापित किया जाएगा।

Source:

11 किलो के ध्वज को फहराने के लिए जो डोरी इस्तेमाल की जाएगी, वह भी बहुत वजनदार है। इसे खींचने के लिए एक बड़ी गोल पुली लगाई गई है। इसी से ध्वज ऊपर-नीचे किया जाएगा।

Source:

25 नवंबर, मंगलवार की सुबह हवन के बाद ध्वज पूजन किया जाएगा। दोपहर 11 बजकर 58 बजे से 12 बजकर 30 मिनट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा।

Source:

Thanks For Reading!

देखने में हद से ज्यादा सुंदर, इसलिए ओलंपिक से घर भेजी गई एथलीट

Find Out More