मुख्य द्वार पर शुभ-लाभ लगाने से पहले जान लें ये बातें
Source:
अगर आपके घर का मुख्य द्वार दक्षिण दिशा में है, तो भूलकर भी वहां शुभ-लाभ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है।
Source:
माना जाता है दक्षिण दिशा में मेन गेट होने पर उस पर शुभ-लाभ लगाने से वास्तु दोष लग सकता है। साथ ही, इससे घर के सदस्यों की सफलता में रुकावट आ सकती है।
Source:
शुभ-लाभ मुख्य द्वार पर तभी लगाना चाहिए जब दरवाजा पूर्व दिशा में हो। ऐसा करने से घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश नहीं करती है।
Source:
शुभ-लाभ घर के मुख्य द्वार पर शुभ-लाभ का स्टीकर लगाते समय ध्यान रखें कि यह पास-पास हों। इन्हें ज्यादा दूरी पर लगाना या लिखना नहीं चाहिए।
Source:
माना जाता है कि भूलकर भी घर के मुख्य द्वार पर प्लास्टिक का शुभ-लाभ नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करने से घर पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
Source:
आप मुख्य द्वार पर स्टीकर लगाने की बजाए शुभ-लाभ हाथ से भी लिख सकती हैं। इसके लिए हल्दी, चंदन या रोली की मदद लेना अच्छा रहेगा।
Source:
ऐसी मान्यता है कि मुख्य द्वार पर तांबे से बना शुभ-लाभ लगाया जा सकता है। मेन गेट पर शुभ-लाभ लगाने से घर में खुशहाली बनी रहती है।
Source:
Thanks For Reading!
IND vs PAK : भारत को पाकिस्तान के खिलाफ यह एक खिलाड़ी से रहना होगा सावधान, खड़ी कर सकते हैं परेशानी
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/IND-vs-PAK---भारत-को-पाकिस्तान-के-खिलाफ-यह-एक-खिलाड़ी-से-रहना-होगा-सावधान -खड़ी-कर-सकते-हैं-परेशानी/22