इन बीमारियों का कारण बन सकती है गरमा-गरम चाय
Source:
बहुत गरम चाय गले की नाज़ुक झिल्ली को नुकसान पहुंचा सकती है, जिससे खराश और जलन की समस्या बढ़ती है।
Source:
चाय की गर्माहट और उसमें मौजूद टैनिन दांतों की एनामेल को कमजोर कर सकते हैं। इसलिए चाय को थोड़ी ठंडी होने पर ही पिएं।
Source:
गर्म चाय पेट में एसिड का स्तर बढ़ा देती है, जिससे एसिडिटी और गैस की शिकायत हो सकती है।
Source:
रिसर्च के अनुसार, बहुत गरम पेय पदार्थ लंबे समय तक लेने से गले और इसोफेगस कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Source:
एकदम गर्म चाय बार-बार पीने से मुंह की अंदरूनी परत जल सकती है, जिससे छाले बनने लगते हैं।
Source:
बहुत गरम चाय पीने से पेट की आंतों पर असर पड़ता है, जिससे अपच और कब्ज हो सकती है।
Source:
गर्म चाय ज्यादा मात्रा में पीने से नर्वस सिस्टम पर असर पड़ता है। साथ ही, नींद की समस्या हो सकती है।
Source:
Thanks For Reading!
मैगी से कर्ली हेयर प्यारी स्माइल, ऐसी दिखती हैं रॉबिन उथप्पा की वाइफ
Find Out More
Find Out More
Opening
/webstories/sports/मैगी-से-कर्ली-हेयर-प्यारी-स्माइल -ऐसी-दिखती-हैं-रॉबिन-उथप्पा-की-वाइफ/944