अयोध्या न्यूज डेस्क: फैजाबाद के शाहगंज क्षेत्र स्थित डोभियारा बिशुनपुर गांव में एक पुजारी की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। मृतक राजबहादुर यादव उर्फ बेचनदास गांव के बाहर बने मंदिर में पूजा-पाठ के साथ तंत्र-मंत्र भी करते थे। बीते शनिवार रात पूजा से लौटकर वह मंदिर परिसर में बने अपने कमरे में सोए थे, लेकिन अगली सुबह उनका खून से लथपथ शव मिला।
राजबहादुर के बेटे धनेश यादव जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तो जमीन पर खून फैला देखा और कमरे में जाकर पिता का शव देखा। पुजारी के शरीर पर गले और चेहरे समेत कई जगह गहरे जख्म थे, जिससे साफ है कि उनकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई है। गांववालों का कहना है कि रात में शोर सुनाई दिया था, लेकिन उन्होंने इसे मवेशियों की हलचल समझ कर नजरअंदाज कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी और सीओ मिल्कीपुर श्रीयश त्रिपाठी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं और दो संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर तीन टीमें जांच में लगा दी हैं। सर्विलांस टीम भी सक्रिय है।