अयोध्या न्यूज डेस्क: वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद से अयोध्या दर्शन जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को अयोध्या के पास परिवहन निगम की बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रॉली पलट गई और एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दर्शन नगर ट्रॉमा सेंटर और मेडिकल कॉलेज अयोध्या में भर्ती कराया गया है।
मुस्तफाबाद के 20 श्रद्धालु सोमवार रात ट्रैक्टर-ट्रॉली से अयोध्या दर्शन के लिए निकले थे। भगवान शिव की बड़ी मूर्ति के पास बस ने पीछे से टक्कर मारी, जिससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। कुछ लोग ट्रॉली के नीचे दब गए, जिन्हें क्रेन की मदद से हटाया गया। घायल लोगों में कई को लखनऊ के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते-पहुंचते रामशरण नामक एक श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया।
हादसे के बाद मृतक रामशरण के परिजन बुरी तरह टूट गए। उनकी पत्नी कबूतरा देवी और तीन बेटे व बेटियां हादसे के बाद लगातार रो-रो कर व्यथित हैं। घायल श्रद्धालुओं में योगेंद्र कुमार, शनि, नीलम, पुष्पा, अंश, गिरीश, रामकेश, अमन, शिवशान्त सहित कई अन्य शामिल हैं, जो अब इलाजरत हैं।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्रेन से ट्रॉली को हटाया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने हादसे में घायल सभी श्रद्धालुओं का इलाज सुनिश्चित करने के साथ-साथ मृतक परिवार को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।