अयोध्या न्यूज डेस्क: भारतीय सेना ने पाकिस्तान के नौ ठिकानों पर हमला कर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला ले लिया। इस जवाबी कार्रवाई को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया, जो 7 मई 2025 की रात 1:28 बजे शुरू किया गया। इस हमले के बाद देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई। जगह-जगह जश्न का माहौल है और लोग भारतीय सेना और प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
अयोध्या में साधु-संतों ने भी इस कार्रवाई पर खुशी जताई है। संकट मोचन सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय दास ने कहा, "हमारी सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है। जो मोदी जी ने कहा था, वह करके दिखाया है। अब POK को वापस लेने का समय आ गया है। हमारी सेना ने उन बहनों का बदला लिया है, जिनका सिंदूर आतंकियों ने मिटाया था। यह कार्रवाई काबिले तारीफ है।"
रामा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्कि राम ने भी भारतीय सेना की तारीफ की और कहा, "पहलगाम हमले के बाद हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि आतंक की बची-खुची जमीन को नष्ट किया जाएगा। आज सेना ने वही कर दिखाया है। अयोध्या में अक्षय तृतीया से शत्रु विनाशक ब्रह्मास्त्र महायज्ञ चल रहा है और यह तब तक जारी रहेगा, जब तक आतंक का खात्मा नहीं हो जाता।"
पूर्व बाबरी मस्जिद पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "हमारे देश की फौज हमेशा आगे रही है और आगे भी रहेगी। पाकिस्तान ने जो किया है, उसका नतीजा भुगतना पड़ेगा। अगर पाकिस्तान इसी तरह चलता रहा तो उसका नाम भी हिंदुस्तान कर दिया जाएगा। हमारी यह दुआ है कि हिंदुस्तान हमेशा जीते और आतंकवाद का सफाया हो।"