अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में एक निजी कंपनी कर्मचारी के साथ आवासीय भूमि दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। इस मामले में अदालत ने गंभीरता दिखाते हुए रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया है। दरअसल, आरोपी ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताकर शिकायतकर्ता से न केवल लाखों की ठगी की, बल्कि जब उसने पैसे वापस मांगे तो उसके साथ मारपीट और धमकी तक दे डाली।
शिकायतकर्ता अश्वनी कुमार ने बताया कि वे एक निजी कंपनी में काम करते हैं और मकान खरीदने के लिए उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया था। इसी बीच उनकी मुलाकात अमरनाथ मौर्य नामक व्यक्ति से हुई, जिसने खुद को ‘श्री गणपति ट्रेडर्स’ का स्वामी बताया। उसने देवकाली रोड की एक जमीन दिखाते हुए निवेश पर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच दिया। भरोसा करके अश्वनी ने अपने और पत्नी के खातों से कुल 15 लाख रुपये अमरनाथ के खाते में भेज दिए।
शुरुआत में थोड़े पैसे लौटाने के बाद अमरनाथ ने बैनामा करने से इंकार कर दिया और बाकी रकम लौटाने से भी साफ मना कर दिया। जब अश्वनी ने विरोध किया तो 17 जुलाई 2024 की रात अमरनाथ अपने तीन साथियों के साथ उनके घर पहुंचा और उनसे मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने उस समय शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटाया।
अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय बलरामदास के आदेश पर थाना रामजन्मभूमि पुलिस ने अब आरोपी अमरनाथ मौर्य और उसके तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन पर आपराधिक विश्वासघात, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई हैं।