अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के ध्वजारोहण कार्यक्रम की तैयारियां तेज़ हो चुकी हैं। इसी के तहत राम मंदिर ट्रस्ट ने विशिष्ट मेहमानों के लिए एक अलग और बेहद खास निमंत्रण पत्र तैयार कराया है, जिसके माध्यम से मेहमानों को कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण भेजा जा रहा है। इस कार्ड में समारोह से जुड़ी अहम जानकारियां और व्यवस्था से जुड़े निर्देश साफ तौर पर शामिल किए गए हैं।
ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को होना है, जिसके लिए अयोध्या पूरी तरह से सज-धज चुकी है। ट्रस्ट ने दो तरह के कार्ड छपवाए हैं—एक विशिष्ट मेहमानों के लिए और दूसरा अति विशिष्ट मेहमानों के लिए। कार्ड में यह भी बताया गया है कि राम मंदिर के मुख्य दर्शन मार्ग, यानी जगद्गुरु रामानंदाचार्य द्वार से विशिष्ट मेहमान प्रवेश करेंगे, जबकि संतों और धर्माचार्यों के लिए अलग ‘विशिष्ट दर्शन मार्ग’ निर्धारित किया गया है, जो रंग महल बैरियर के रास्ते से होकर जाएगा।
इस खास निमंत्रण पत्र में यह स्पष्ट लिखा गया है कि विशिष्ट मेहमान सुबह 8 बजे से 10 बजे के बीच ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर सकेंगे और समय का पालन करने का अनुरोध भी किया गया है। कार्ड के मुताबिक, ध्वजारोहण का शुभ कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।
निमंत्रण राम मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों और पदेन सदस्यों द्वारा भेजा गया है। कार्ड में सुरक्षा व्यवस्था, दर्शन प्रक्रिया और आगमन प्रोटोकॉल का विस्तृत विवरण भी शामिल है, ताकि मेहमानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हो सके।