अयोध्या न्यूज डेस्क: गोंडा जिले में अवैध बालू खनन और उसके परिवहन पर लगाम लगाने के लिए खनन विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने सख्त कदम उठाया है। नवाबगंज थाना क्षेत्र के कटरा शिवदयाल गंज इलाके में गुरुवार देर रात छापेमारी कर चार ओवरलोड ट्रकों को पकड़ा गया जो बिना जरूरी कागजातों के बालू लेकर जा रहे थे।
खनन अधिकारी अभय रंजन की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई के दौरान पाया गया कि ट्रक अयोध्या से बालू लेकर गोंडा और बलरामपुर की तरफ जा रहे थे। जब जांच की गई तो ट्रक चालकों के पास वैध दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद सभी ट्रकों का चालान काटा गया और उन्हें नवाबगंज थाने में खड़ा करा दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अयोध्या से हर दिन बड़ी संख्या में ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉलियां अवैध रूप से बालू ढोते हैं, जिससे न केवल कानून का उल्लंघन हो रहा है बल्कि सड़क हादसों का खतरा भी बना रहता है।