अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के गुप्तार घाट पर उस वक्त हंगामा मच गया जब अंतिम संस्कार में शामिल होने पहुंचे बड़ी देवकाली वार्ड के पार्षद सर्वजीत उर्फ छोटू और एक सिपाही के बीच विवाद हो गया। नाव पर बैठने की बात को लेकर कहासुनी इतनी बढ़ गई कि सिपाही ने कथित तौर पर पार्षद के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इस झगड़े में पार्षद की आंख पर गंभीर चोट भी आई है।
घटना की जानकारी मिलते ही नगर निगम के अन्य पार्षद मीरनघाट चौकी पहुंचे और सिपाही के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। पार्षद सर्वजीत ने आरोप लगाया कि उन्होंने जब अपना परिचय दिया, तब भी सिपाही ने कोई सुनवाई नहीं की और मारपीट पर उतारू हो गया। इसके बाद दर्जनों पार्षद जिला अस्पताल पहुंचे, जहां घायल पार्षद का मेडिकल कराया गया।
कोतवाली कैंट क्षेत्र की इस घटना को लेकर सीओ सिटी को लिखित तहरीर दी गई है, साथ ही आरोपित सिपाही पर कार्रवाई की मांग की गई है। पार्षदों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और सिपाही के खिलाफ शिकायत पर विचार किया जा रहा है।