अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के पटरंगा थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक स्कूली वैन चालक के साथ मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज की घटना हुई है। पीड़ित चालक ने पुलिस पर कार्रवाई न करने और शिकायत दर्ज न करने के लिए दबाव डालने का गंभीर आरोप लगाया है। मामला बाराबंकी जिले के सिन्नी गांव निवासी विशाल कुमार का है, जो अनुसूचित जाति समुदाय से हैं और अमहिया स्थित लोटस इंटरनेशनल कॉलेज में वैन चालक के रूप में काम करते हैं।
विशाल के अनुसार, पहली घटना 1 नवंबर को हुई थी, जब वे बच्चों को छोड़ने के लिए अशरफपुर गंगरेला गांव जा रहे थे। इसी दौरान गांव के अनूप यादव ने उनकी गाड़ी के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। जब विशाल ने रास्ता देने को कहा, तो आरोपी ने जातिसूचक गालियां दीं और मारपीट की कोशिश की। हालांकि, ग्रामीणों के बीच-बचाव से मामला शांत हो गया, लेकिन आरोपी ने वाहन जलाने और जान से मारने की धमकी दी।
दूसरी घटना 10 नवंबर की सुबह घटी, जब विशाल बच्चों को लेकर फिर स्कूल जा रहे थे। रास्ते में अनूप यादव, सुभाष यादव और कुछ अज्ञात लोग अर्टिगा कार से आकर उनकी गाड़ी रोक ली। आरोप है कि उन्होंने विशाल को गाड़ी से खींचकर लात-घूंसों से पीटा, जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और वाहन का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। मारपीट के बाद हमलावर वाहन फूंकने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने न केवल शिकायत दर्ज करने से मना किया बल्कि उन्हें दो घंटे से ज्यादा थाने में बैठाए रखा। पुलिस ने यह कहते हुए रिपोर्ट नहीं लिखी कि अगर उनका मुकदमा दर्ज हुआ तो दूसरे पक्ष का भी दर्ज करना पड़ेगा। वहीं, पटरंगा थाना प्रभारी निरीक्षक शशिकांत यादव का कहना है कि दोनों पक्षों में विवाद हुआ है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।