अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में छोटी दीपावली के दिन एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई, जहां एक मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी दो महीने की मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला मवई थाना क्षेत्र के लखनीपुर गांव का है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि इस जघन्य अपराध के पीछे पारिवारिक विवाद और अवैध प्रेम संबंध की कहानी छिपी थी।
पुलिस के अनुसार, लखनीपुर निवासी पूजा की शादी देशराज नाम के युवक से हुई थी, जो मुंबई में मजदूरी करता है। पति के दूर रहने के दौरान पूजा का गांव के ही सत्यनाम नामक युवक से प्रेम संबंध बन गया। अगस्त में जब पूजा ने एक बच्ची को जन्म दिया, तो वह उनके रिश्ते में रुकावट बन गई। इसी वजह से 19 अक्टूबर को छोटी दीपावली के दिन पूजा और उसके प्रेमी ने मासूम की जान ले ली।
वारदात के बाद पूजा ने परिवार को गुमराह करने की कोशिश की और झूठी कहानी बनाकर घटना छिपाने का प्रयास किया। लेकिन जब परिवार को शक हुआ, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराया, जिसमें गला घोंटने से हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद मवई पुलिस ने पूजा और उसके प्रेमी सत्यनाम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां दोनों ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
थानाध्यक्ष सुरेश पटेल ने बताया कि यह वारदात पारिवारिक विवाद और प्रेम संबंध के कारण हुई थी। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। दीपावली का त्योहार मातम में बदल गया। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहली बार ऐसी मां देखी है, जिसने अपनी ही कोख की दो माह की बच्ची को मौत के हवाले कर दिया।