अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या से 40 किलोमीटर दूर बीकापुर क्षेत्र के सेतुतारा गांव में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। 38 साल के बेटे श्यामराज ने जमीन विवाद के चलते अपने 60 वर्षीय पिता मेलादीन की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। यह खबर फैलते ही पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। लोग घरों से बाहर निकल आए, लेकिन किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि बेटा अपने ही पिता का कातिल बन सकता है।
गांववालों के मुताबिक, मेलादीन रोज की तरह सुबह करीब सात बजे प्राइमरी स्कूल की सफाई करने गए थे। तभी श्यामराज वहां पहुंचा और कुल्हाड़ी से उन पर चार वार कर दिए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सिर और पीठ पर गहरे घाव मिले। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल कुल्हाड़ी बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि पिता-पुत्र के बीच विवाद लंबे समय से चल रहा था। 2018 में परिवार की पांच बिस्वा जमीन बेचने से मामला शुरू हुआ था। बड़े बेटे राम अवतार ने अपना हिस्सा बेचकर अलग घर बना लिया, जहां मेलादीन भी रहने लगे। छोटे बेटे श्यामराज ने दीवानी मुकदमा दायर किया था। हाल ही में जब उसने घर बनाने के लिए ईंट गिरवाई, तो मेलादीन ने इसका विरोध किया। कहा कि पहले मुकदमा वापस लो, तभी घर बन सकेगा। इसी बात से तनाव बढ़ गया।
आरोपी की पत्नी ने बताया कि गुरुवार सुबह वह कुल्हाड़ी लेकर घर से निकला था और बोला था कि खूंटा काटने जा रहा है। लेकिन थोड़ी देर बाद खबर आई कि उसने अपने पिता को मार डाला। गांव के लोग बताते हैं कि बुधवार शाम भी दोनों के बीच बहस हुई थी और श्यामराज ने गुस्से में हंसिया उठाया था, मगर परिजनों ने रोक लिया था। किसी को अंदाजा नहीं था कि अगले ही दिन इतनी बड़ी त्रासदी हो जाएगी।