अयोध्या न्यूज़ डेस्क: कैंट थाना क्षेत्र से गायब युवती का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। वहीं, ननिहाल में पढ़ाई कर रहा एक छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस ने छात्र के मामले में भी रिपोर्ट दर्ज की है और दोनों की खोजबीन जारी है।
सूत्रों के अनुसार, राजवीर निषाद, जो कक्षा आठ का छात्र है और राजेश निषाद का बेटा है, कैंट थाना क्षेत्र के बेगमगंज गढ़ैया में अपने ननिहाल में पढ़ाई कर रहा था। रविवार शाम लगभग 6:30 बजे, वह बिना किसी को बताए घर से निकला और फिर वापस नहीं आया। उसके मामा सुरेंद्र निषाद का कहना है कि उन्होंने भांजे की खोज की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला, जिसके चलते सोमवार को उन्होंने पुलिस में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
सहादतगंज के एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया है कि उसकी 18 वर्षीय बेटी 10 अक्टूबर को सुबह 7 बजे घर से लापता हो गई। उन्होंने अपनी बेटी की खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बेटी को पड़ोसी जनपद गोंडा के नबाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर मांझा निवासी रंजीत ने अपने मित्र अभिषेक मौर्या और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर शादी का बहाना बनाकर भगा लिया।
रंजीत, जो मोनू पराठा वाले के यहां काम करता था, अक्सर उसके घर आता-जाता था। रविवार की शाम को मामले की सूचना देते हुए कैंट पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। कैंट थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरेंद्र बहादुर सिंह ने जानकारी दी कि दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज हो गई है और तलाश शुरू की जा रही है।