अयोध्या न्यूज डेस्क: बेंगलुरु से गोरखपुर और अयोध्या की ओर जा रही अकासा एयर की फ्लाइट में बम होने की सूचना से रविवार को अफरा-तफरी मच गई। गोरखपुर एयरपोर्ट पर लैंड होते ही यात्रियों को विमान से बाहर निकाल कर उनके सामान और विमान की गहनता से जांच की गई। लगभग दो घंटे तक चले तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया। विमान में सवार 177 यात्री दो घंटे तक एयरपोर्ट पर ही रुके रहे। अयोध्या के लिए रवाना हुए विमान ने भी सुरक्षित लैंडिंग की। इसके अलावा लखनऊ के मैरियट, लेमन ट्री, पिकेडली और क्लार्क अवध समेत कुल नौ होटलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली, हालांकि जांच में वहां भी कुछ नहीं मिला।
पुलिस के अनुसार, बेंगलुरु से गोरखपुर आने वाली यह फ्लाइट रविवार दोपहर 1:30 बजे गोरखपुर एयरपोर्ट पर उतरनी थी। 1:05 बजे एक्स प्लेटफॉर्म पर विमान में बम होने की खबर सामने आई। लैंडिंग से पहले ही बम निरोधक दल, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को एयरपोर्ट पर बुला लिया गया। एयरपोर्ट और वायुसेना के अधिकारी के साथ ही एसपी सिटी अभिनव त्यागी भी मौके पर पहुंच गए। विमान के लैंड होते ही सभी 174 वयस्क यात्रियों और तीन बच्चों को विमान से उतारकर विमान की गहनता से जांच की गई। जांच में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर यात्रियों को उनका सामान सौंपा गया, जिसके बाद दो घंटे बाद सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर जाने की अनुमति दी गई। लगभग 40 मिनट की देरी के साथ विमान ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी।
बेंगलुरु से अयोध्या के लिए रवाना हुए अकासा एयर के इस विमान में 173 यात्री सवार थे। एक्स पर बम की धमकी के बावजूद पायलट ने इस बारे में किसी यात्री को जानकारी नहीं दी और विमान दोपहर 1:49 बजे अयोध्या में सुरक्षित उतारा गया।