अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के इनायतनगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने 92 किलो गांजा के साथ एक कार सवार युवक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नगरहन का पुरवा स्थित पुलिया के पास की गई, जहाँ एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी पर मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने कार की तलाशी के दौरान आठ बोरियों में रखे 88 पैकेट गांजे और दो फर्जी नंबर प्लेट बरामद किए। कुल वजन 91.953 किलोग्राम था, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 22 लाख रुपये बताई जा रही है। आरोपी की पहचान सोनू कुमार पासवान (30 वर्ष) निवासी पूरे बंजरिया, शाहबाद, इनायतनगर के रूप में हुई।
पूछताछ में सोनू के पास से दो मोबाइल फोन, एक एटीएम कार्ड और गांजा बिक्री से मिला 9,050 रुपये भी बरामद हुए। एसपी देहात बलवंत चौधरी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अलावा धोखाधड़ी और कूटरचना के तहत भी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है। जांच में पता चला कि सोनू के खिलाफ वर्ष 2011 में आत्महत्या के लिए उकसाने का केस भी दर्ज था।
पुलिस फिलहाल आरोपी के अन्य आपराधिक कृत्यों की जानकारी जुटा रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।