अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में बुधवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब सीबीआई की एंटी करप्शन टीम ने रीडगंज क्षेत्र में रहने वाले एक प्राइमरी स्कूल के शिक्षक के घर छापा मारा। यह कार्रवाई फर्जी डिग्री मामले में हुई, जिसमें बीफार्मा की नकली डिग्री बनवाने की जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, यह जांच दिल्ली स्थित उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है। दरअसल, दिल्ली की एक संस्था पर फर्जी तरीके से दाखिला लेकर बीफार्मा की डिग्री देने का आरोप है, जिसकी शिकायत सीबीआई को मिली थी।
जांच के दौरान सीबीआई को अयोध्या के इस शिक्षक की भूमिका भी संदिग्ध नजर आई, जिसके बाद टीम ने उसके घर पहुंचकर पूछताछ शुरू की। बताया जा रहा है कि टीम सुबह 7 बजे से ही वहां पहुंच गई थी और देर शाम तक जांच करती रही।
सीबीआई की छापेमारी की खबर फैलते ही शिक्षा विभाग में भी हलचल मच गई है। हालांकि, स्थानीय पुलिस या प्रशासन के किसी अधिकारी ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जांच अब भी जारी है।