अयोध्या न्यूज डेस्क: फैज़ाबाद के सोहावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना हुई। रुदौली सीएचसी की अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन रिज़वी जब सीजेरियन प्रसव कराने पहुंचीं तो आशा बहुओं ने उन्हें ऑपरेशन थिएटर में ही बंद कर दिया। इस हरकत से प्रसव पीड़ा से जूझ रहीं कई गर्भवती महिलाओं की जान जोखिम में पड़ गई।
जैसे ही मामला अधिकारियों तक पहुंचा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) ने तुरंत उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। इसके बाद एसडीएम सविता राजपूत, सीओ सदर योगेंद्र कुमार और रौनाही थाना प्रभारी संदीप सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर को बाहर निकलवाया, तब जाकर गर्भवतियों का ऑपरेशन कर सुरक्षित प्रसव कराया जा सका।
दरअसल, सोहावल सीएचसी में आशा बहुओं का विरोध लंबे समय से चला आ रहा है। कुछ माह पहले डॉ. फातिमा की तैनाती को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उन्हें रुदौली भेज दिया गया और डॉ. अर्पणा कोहली को सोहावल की जिम्मेदारी दी गई। लेकिन डॉ. अर्पणा के अक्सर अनुपस्थित रहने से सीएमओ को बार-बार दूसरी जगह से डॉक्टर बुलाने पड़ते हैं।
शुक्रवार को भी डॉ. अर्पणा ड्यूटी पर नहीं आईं, इसलिए सीएमओ ने डॉ. फातिमा को बुलाया। जैसे ही वह पहुंचीं, आशा बहुओं ने विरोध जताया और उन्हें ऑपरेशन थिएटर में बंद कर दिया। इस दौरान कई गर्भवतियां समय पर इलाज न मिलने से परेशानी में रहीं। बाद में पुलिस प्रशासन ने मामले को शांत कराया। फिलहाल तहरीर देने की तैयारी की जा रही है।