अयोध्या न्यूज डेस्क: कैंट थाना क्षेत्र के पलिया शाहबदी गांव में 18 वर्षीय युवती की संदिग्ध हालात में हत्या से सनसनी फैल गई। युवती शनिवार देर रात घर से निकली और सुबह उसका शव खेत में अर्धनग्न अवस्था में मिला। उसका सिर कीचड़ में धंसा हुआ था और गले में सलवार कसने के निशान मिले। मृतका का मोबाइल भी लापता है, जिसे लेकर पुलिस जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम में यह साफ हुआ कि युवती की गला दबाकर हत्या की गई। वहीं दुष्कर्म की पुष्टि के लिए स्लाइड बनाकर जांच हेतु भेजी गई है। घटनास्थल से एक चप्पल और पास की नहर के किनारे पैरों के निशान भी मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कहीं और कर शव खेत में फेंका गया।
परिजनों का कहना है कि मृतका का एक युवक से संपर्क था और उसी पर हत्या का शक जताते हुए एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में सामने आया कि युवती रात साढ़े दस बजे तक घर पर थी। सुबह भाई ने जब फोन मिलाया तो किसी पुरुष ने कॉल उठाकर खुद को आलोक बताया और फिर कॉल काट दिया। पुलिस फोन की लोकेशन सर्विलांस से ट्रेस करने में जुटी है।
घटना से गांव में आक्रोश फैल गया है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी, विधायक वेदप्रकाश गुप्त और पूर्व मंत्री तेजनारायण पांडेय ने परिजनों से मिलकर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया। मृतका की मां पहले ही गुजर चुकी हैं, परिवार में दो भाई और बड़ी बहन है। पुलिस ने इनायतनगर निवासी आलोक निषाद पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।