अयोध्या न्यूज डेस्क: फैज़ाबाद जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र में मोबाइल छिनतई की वारदात को अंजाम देने वाले दो युवकों को पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी ढेमा शिवबक्शराय मोड़ से की गई, जहां दोनों आरोपी आधी रात बाइक के साथ मौजूद थे। मामले की कमान खुद एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देशन में संभाली गई थी।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंकज पुत्र संतराम और सत्यम कुमार तिवारी पुत्र दिनेश कुमार के रूप में हुई है। दोनों आरोपी इनायतनगर क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक वनप्लस नॉर्ड सीई 3 लाइट मोबाइल फोन और बिना नंबर प्लेट की लाल-काली पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।
यह घटना 1 जुलाई की रात हुई थी, जब पीड़ित अमर सिंह यादव अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान श्रीराम खाद भंडार के पास दो बाइक सवार युवकों ने पीछे से आकर उनका मोबाइल छीन लिया। पीड़ित ने तुरंत थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।
तकनीकी निगरानी और मैनुअल सूचना के जरिए पुलिस ने आरोपियों की लोकेशन ट्रेस की और उन्हें धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप-निरीक्षक राममूर्ति कनौजिया समेत चार पुलिसकर्मी शामिल थे। इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।