अयोध्या न्यूज डेस्क: बक्सर रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन में यात्रियों से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले एक अपराधी को जीआरपी ने गिरफ्तार किया है। हालांकि, तीन अन्य अपराधी फरार होने में कामयाब हो गए। पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर लूटे गए रुपये और सामान भी बरामद किए गए हैं। रेल एसपी अमृतेन्दु शेखर ठाकुर ने इस गिरफ्तारी की जानकारी दी।
रेल एसपी ने बताया कि देवघर के रहने वाले रंजन कुमार अपने भाइयों के साथ अयोध्या से दर्शन करके डीडीयू सवारी गाड़ी से बक्सर आ रहे थे। जब उनकी ट्रेन बक्सर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 3 पर देर रात रुकी, तो लगभग तीन से चार अपराधी गाड़ी में चढ़े और पिस्तौल दिखाकर यात्रियों से मारपीट और गाली-गलौज करने लगे।
इन अपराधियों ने रंजन कुमार से चांदी की चेन, मोबाइल फोन और 11,750 रुपये छीन लिए और भागने लगे। लेकिन यात्रियों ने शोर मचाया, जिसके बाद प्लेटफॉर्म पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि तीन अन्य फरार हो गए। पकड़े गए आरोपी की पहचान बक्सर के मोहम्मद सलमान के रूप में हुई है।
जीआरपी बक्सर की टीम ने फरार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए राहुल वर्मा के घर पर छापेमारी की। इस दौरान लूटा हुआ 2,200 रुपये, मोबाइल फोन, चांदी की चेन और अन्य सामान बरामद किया गया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का अपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले भी जेल जा चुका है। फरार अपराधियों में से राहुल और नीतीश पहले भी आर्म्स एक्ट के तहत जेल की सजा काट चुके हैं।