अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या धाम रेलवे जंक्शन पर सुरक्षा कर्मियों की रोक-टोक से नाराज एक साधु ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे शांत रहने के लिए कहा, तो वह भड़क उठा और हाथ में मौजूद त्रिशूल से पीएसी जवान पर हमला कर दिया। इस हमले में जवान घायल हो गया। मौके पर मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हरकत में आते हुए आरोपी साधु को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
घटना बरेली से ड्यूटी पर आए पीएसी आठ बटालियन के जवान दीपक कुमार (28) के साथ घटी। वह अपने साथियों के साथ रेलवे स्टेशन पर कुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर दो पर एक अधेड़ उम्र का साधु हाथ में त्रिशूल लिए यात्रियों को परेशान कर रहा था। जब दीपक ने उसे शांत रहने या वहां से हटने के लिए कहा, तो साधु ने विवाद शुरू कर दिया। जब जवान ने उसे रोकने की कोशिश की, तो गुस्साए साधु ने त्रिशूल से उसके पेट पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया।
घटना के बाद साधु ने भागने की कोशिश की और एक ट्रेन में चढ़कर फरार होने का प्रयास किया। लेकिन अन्य सुरक्षाकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और जीआरपी पुलिस के हवाले कर दिया। घायल जवान दीपक को प्राथमिक इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दर्शननगर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
जीआरपी अयोध्या कैंट के प्रभारी निरीक्षक समर सिंह ने जानकारी दी कि आरोपी साधु की पहचान सुनील चौधरी पुत्र सीताराम, निवासी मदिया चौधरी पारा, थाना इंग्लिश बाजार, जिला मालदा, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। घटना के बाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर सख्ती और बढ़ा दी गई है।