अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक दर्दनाक घटना सामने आई है। 80 साल की एक बुजुर्ग महिला को कैंसर होने की वजह से उसकी बहू ने सड़क पर फेंक दिया। राह चलते लोगों ने जब महिला को बेसुध हालत में पड़े देखा, तो पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। महिला को अस्पताल में भर्ती तो कराया गया, लेकिन अगले ही दिन उसकी मौत हो गई। CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने बहू और दो अन्य लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतका गोंडा की रहने वाली भगवती नाम की महिला थी। उसकी बहू जया सिंह ने कबूल किया कि पति शराबी है और घर खर्च नहीं देता, इसीलिए वह सास का इलाज नहीं करवा पा रही थी। 23 जुलाई की रात वह अपने पड़ोस की एक महिला और युवक को लेकर ई-रिक्शा से सास को शहर में एक फर्नीचर दुकान के बाहर छोड़ आई। CCTV में साफ दिख रहा है कि तीनों महिला को सड़क किनारे छोड़कर चादर से ढंकते हैं और फिर वहां से चले जाते हैं। कुछ मिनटों तक महिला हाथ-पैर हिलाती है, फिर शांत हो जाती है।
घटना के गवाह फर्नीचर दुकानदारों ने बताया कि सुबह दुकान खोलने पर महिला को बेसुध पड़ा पाया। उन्होंने उसे पानी पिलाने की कोशिश की, लेकिन गले की गांठ की वजह से वह पानी नहीं पी सकी। आसपास के दुकानदारों की मदद से तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को बुलाया गया। राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में महिला को भर्ती किया गया, लेकिन गांठों में कीड़े लग चुके थे और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
यह घटना न सिर्फ एक वृद्ध महिला की उपेक्षा की कहानी है, बल्कि हमारे सामाजिक ताने-बाने पर भी सवाल उठाती है। जहां परिवार ही असहाय को त्याग दे, वहां इंसानियत की उम्मीद कैसे की जाए? अब पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी बहू व उसके साथियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है।