अयोध्या न्यूज डेस्क: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। एसटीएफ ने गिरोह के सरगना मोहम्मद कयूम और उसके साथी बिपिन बाबूलाल पटेल को गिरफ्तार किया और उनके पास से 812 ग्राम मेफेड्रान (MD) सहित ड्रग्स बनाने के उपकरण और केमिकल्स की भारी मात्रा बरामद की। यह कार्रवाई सोहावल थाना क्षेत्र के नसीरपुर गड्ढा रोड स्थित एक गोदाम में की गई, जहां ड्रग्स बनाने का अवैध धंधा चल रहा था।
एसटीएफ को लंबे समय से पूर्वांचल क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी की सूचनाएं मिल रही थीं। इसी दौरान एएनटीएफ ठाणे से साझा जानकारी मिली कि मोहम्मद कयूम महाराष्ट्र में नारकोटिक्स एक्ट के तहत वांछित है और वह अयोध्या क्षेत्र में छिपा हुआ है। इसके बाद एसटीएफ लखनऊ और एएनटीएफ ठाणे की संयुक्त टीम ने इस ठिकाने पर छापा मारा, जहां गिरोह के सरगना और उसके साथी को गिरफ्तार किया।
जांच में पता चला कि मोहम्मद कयूम इस सिंथेटिक ड्रग्स तस्करी के गिरोह का प्रमुख था और अयोध्या के गोदाम में मेफेड्रान तैयार करता था। वह इस ड्रग्स को गोवा, मुंबई, पूना और ठाणे जैसे शहरों में सप्लाई करता था। बिपिन बाबूलाल पटेल गिरोह का प्रमुख केमिकल एक्सपर्ट था, जो मेफेड्रान बनाने के लिए विभिन्न केमिकल्स का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से नकद राशि और अन्य महत्वपूर्ण ड्रग्स बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।