अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में बिजली विभाग पर उपभोक्ताओं का भारी बकाया बोझ बढ़ता जा रहा है। शहर और ग्रामीण इलाकों में कुल 1 लाख 85 हजार 767 उपभोक्ताओं पर लगभग 600 करोड़ रुपए की बकाया राशि है। बावजूद इसके, बार-बार चेतावनी और सख्ती के बाद भी उपभोक्ता बिल भरने में लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे बिजली विभाग की मुश्किलें बढ़ गई हैं।
चारों विद्युत वितरण खंडों में सबसे ज्यादा बकाया दर्शन नगर (वितरण खंड-द्वितीय) में दर्ज किया गया है, जहां 65,560 उपभोक्ताओं पर 1 अरब 92 करोड़ रुपए बाकी हैं। वहीं, अयोध्या शहरी क्षेत्र में स्थिति थोड़ी बेहतर है — यहां 16,585 उपभोक्ताओं पर 38.12 करोड़ रुपए बकाया हैं।
विभाग के नियमों के अनुसार, जो उपभोक्ता समय पर बिल नहीं भरते, उनके कनेक्शन काटे जा सकते हैं। लेकिन फिलहाल कनेक्शन काटने पर अघोषित रोक लगी हुई है, जिसके कारण विभाग कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। इस वजह से कई उपभोक्ता बेफिक्र होकर बिल जमा नहीं कर रहे हैं। 26 सितंबर तक की रिपोर्ट के अनुसार, घरेलू, वाणिज्यिक और औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं पर ही कुल 599.71 करोड़ रुपए की देनदारी दर्ज की गई है।
पहले मिल्कीपुर क्षेत्र (वितरण खंड-तीन) में सबसे अधिक बकाया था, लेकिन हाल की सख्ती के बाद यह थोड़ा घटा है। अब यहां 56,673 उपभोक्ताओं पर 189.31 करोड़ रुपए और रुदौली (वितरण खंड-चार) में 46,949 उपभोक्ताओं पर 180.26 करोड़ रुपए बाकी हैं। अधीक्षण अभियंता प्रदीप वर्मा ने बताया कि बिल जमा कराने के लिए लगातार उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है और अधिशासी अभियंताओं को सख्त निर्देश भी दिए गए हैं।