अयोध्या न्यूज डेस्क: अशफाक उल्लाह मेमोरियल शहीद शोध संस्थान ने शुक्रवार को इस वर्ष के माटी रतन सम्मान के लिए चयनित नामों की घोषणा की। उर्दू साहित्य में यह सम्मान फिल्मकार, वैज्ञानिक और शायर गौहर रजा को दिया जाएगा। हिंदी साहित्य के लिए क्रांतिकारी लेखक और इतिहासकार सुभाष चंद्र कुशवाहा तथा बाल साहित्य के क्षेत्र में "आज का अभिमन्यु" के नाम से चर्चित बाल लेखक मृगेंद्र राज पांडेय को यह सम्मान मिलेगा। यह पुरस्कार 19 दिसंबर को काकोरी कांड के शहीदों की शताब्दी वर्ष पर आयोजित समारोह में प्रदान किया जाएगा।
समारोह में छात्रवृत्ति भी दी जाएगी
संस्थान के प्रबंध निदेशक सूर्यकांत पांडेय ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि माटी रतन सम्मान के अलावा हर वर्ष तीन छात्रों को आर्थिक मदद के रूप में 5-5 हजार रुपये प्रदान किए जाते हैं। इस बार मूक-बधिर विद्यालय के विशाल, बड़ी बुआ यतीमखाने के शहजादे और निशुल्क गुरुकुल महाविद्यालय के सर्वेश पांडेय को इसके लिए चुना गया है।
प्रतियोगिताओं का आयोजन
14 दिसंबर को काकोरी कांड के शहीदों के शहादत दिवस के अवसर पर मनोहरलाल इंटर कॉलेज में गीता देवी निबंध प्रतियोगिता और डॉ. शैलेश पांडेय स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए व्यवस्थापक दान बहादुर सिंह और केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष आयोजन
संस्थान हर साल काकोरी कांड के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए विशेष आयोजन करता है। इस बार का समारोह शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में और भी भव्य होगा। माटी रतन सम्मान पाने वाले साहित्यकार और छात्रों के प्रयासों को इस कार्यक्रम में विशेष रूप से सराहा जाएगा।