अयोध्या न्यूज डेस्क: रामनवमी मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम ने 120 स्पेशल बसें चलाने का फैसला किया है। 30 मार्च से 6 अप्रैल तक चलने वाली इन बसों के संचालन की पूरी योजना तैयार कर ली गई है। अयोध्या परिक्षेत्र के विभिन्न डिपो से चलने वाली इन बसों के लिए प्वाइंट भी निर्धारित कर दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।
गोंडा, बस्ती, बहराइच, गोरखपुर, सुल्तानपुर और भिटरिया सहित कई अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने की उम्मीद है। रोडवेज अधिकारियों के मुताबिक, अप्रैल में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है, इसलिए परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाया गया है। अयोध्या डिपो के एआरएम आदित्य प्रकाश को मेला अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो संचालन की निगरानी करेंगे।
बसों का संचालन सुचारु रूप से करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शिफ्टवार ड्यूटी सौंपी है। अयोध्या डिपो की 50, सुल्तानपुर डिपो की 30, अकबरपुर डिपो की 30 और अमेठी डिपो की 10 बसें इस मेले में श्रद्धालुओं को लाने-ले जाने का काम करेंगी, जिससे उनकी यात्रा सुविधाजनक और सुरक्षित हो सके।