अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के आचार्यपीठ लक्ष्मण किला में शनिवार की रात भव्य आयोजन हुआ, जहां भगवान को 56 भोग अर्पित किए गए। इस मौके पर सीतामढ़ी के प्रसिद्ध संत मौनी बाबा की उपस्थिति में भक्तिमय माहौल बना रहा। संतों ने गायन, वादन और नृत्य की त्रिवेणी के बीच भगवान को भोग अर्पित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लक्ष्मण किला के आचार्य महंत मैथिली रमण शरण ने की।
महंत मैथिली रमण शरण ने कहा कि मौनी बाबा श्रीराम भक्ति के सच्चे रसिक संत हैं, जिनका भगवान राम और लक्ष्मण किला से गहरा लगाव है। जब भी उनके मन में भगवान श्रीराम के प्रति प्रेम उमड़ता है, वे इसे व्यक्त करने के लिए लक्ष्मण किला आते हैं। यहां भगवान राम, सरयू नदी और संत समाज के दर्शन कर वे गहरी प्रसन्नता महसूस करते हैं।
उन्होंने बताया कि मौनी बाबा की इच्छा थी कि भगवान को उनकी खुशी के लिए 56 भोग अर्पित किए जाएं। इसी भावना के तहत यह विशेष आयोजन किया गया। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और आनंद का वातावरण बना रहा।
इस अवसर पर श्रीरामवल्लभाकुंज के प्रमुख स्वामी राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के सरपंच महंत रामकुमार दास, जगद्गुरु रामानंदाचार्य रामदिनेशाचार्य, जगद्गुरु कृपालु रामभूषण दास, हनुमत निवास के महंत आचार्य मिथिलेश नंदिनी शरण, महंत छोटू शरण, हनुमानगढ़ी के पुजारी रमेश दास और किला के उत्तराधिकारी सूर्य प्रकाश शरण सहित कई संत और श्रद्धालु उपस्थित रहे।