अयोध्या न्यूज डेस्क: हरियाणा के सिरसा के 6 वर्षीय बालक मोहब्बत ने अयोध्या तक 1100 किमी दौड़ने का संकल्प लिया है। मोहब्बत ने बाल दिवस से इस सफर की शुरुआत की और वह 2 महीने में अयोध्या पहुंचने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। इस दौरान वह नशे के खिलाफ और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी देंगे।
मोहब्बत के पिता रिंकू कुमार के अनुसार, मोहब्बत यूकेजी में पढ़ाई कर रहा है और राम मंदिर के उद्घाटन के समय उसे अयोध्या दौड़ने की प्रेरणा मिली। बाल दिवस पर अबोहर के बाला जी धाम से मंदिर के पुजारी ने विधिपूर्वक पूजा अर्चना कर उसे रवाना किया।
मोहब्बत प्रतिदिन 15-20 किलोमीटर दौड़ते हुए अयोध्या की ओर बढ़ रहे हैं। उसका उद्देश्य नशे से जागरूकता फैलाना और पर्यावरण को बचाने का संदेश देना है। मोहब्बत के साथ लोग प्रेरित हो रहे हैं और उसकी दौड़ को लेकर उत्साहित हैं।
पिता रिंकू कुमार ने बताया कि मोहब्बत राम भक्त है और वह दिल्ली तक दौड़ने की योजना बना चुके हैं, उसके बाद अयोध्या की ओर कदम बढ़ाएंगे। मोहब्बत पहले भी लुधियाना दौड़ चुका है, जहां उसे समाजसेवी अनमोल कवातड़ा से मिलने का अवसर मिला।
अबोहर से समाजसेवी राजीव गोदारा ने मोहब्बत के इस अनोखे सफर को देखा और कहा कि वह यकीन करते हैं कि यह बच्चा अपना लक्ष्य हासिल करेगा और भारत का नाम रोशन करेगा। उन्हें भविष्य में एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की उम्मीद है।
मोहब्बत जहां भी अपनी दौड़ में रुकते हैं, वहां समाजसेवी संस्थाएं उसे सम्मानित कर रही हैं और उसके हौसले को बढ़ा रही हैं। सिरसा में बिश्नोई सभा के प्रधान खेमचंद बैनीवाल ने भी मोहब्बत को सम्मानित किया।