अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर की सुरक्षा और भव्यता को और मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया गया है। मंदिर परिसर के चारों ओर अब साढ़े तीन किलोमीटर लंबी और नौ मीटर ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई जा रही है। इसके लिए पहले से लगी डबल लेयर बैरीकेडिंग को हटाने का काम शुरू हो चुका है। अभी पहली लेयर हटाई जा रही है और तय ऊंचाई पूरी होने पर दूसरी लेयर भी हटा दी जाएगी।
इस परियोजना का जिम्मा भारत सरकार की संस्था इंजीनियरिंग इंडिया लिमिटेड (EIL) को दिया गया है। वहीं, इसके सिविल वर्क को उत्तराखंड की दो बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनियां अंजाम दे रही हैं। काम क्लॉकवाइज और एंटी-क्लॉकवाइज, दोनों दिशाओं से तेजी से चल रहा है। इस बाउंड्री वॉल पर करीब 50 करोड़ रुपये का खर्च आएगा और इसे अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणों और सेंसर से भी लैस किया जाएगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट परिसर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कई कदम उठा रहा है। यहां स्वच्छ पेयजल आपूर्ति के लिए आरओ प्लांट और सीवरेज प्रबंधन के लिए दो एसटीपी प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा ठोस अपशिष्ट से खाद बनाने की भी व्यवस्था की गई है।
इन सभी प्रयासों का उद्देश्य मंदिर परिसर को न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र बनाए रखना है, बल्कि सुरक्षा, स्वच्छता और तकनीकी आत्मनिर्भरता का भी बेहतरीन उदाहरण पेश करना है।