अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में स्वास्थ्य विभाग में बड़ा फेरबदल किया गया है। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के अधीक्षकों और एक चिकित्सा अधिकारी का तबादला कर दिया है। यह कदम हाल ही में आशा कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन के बाद उठाया गया, जिसमें सोहावल सीएचसी की अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन रिज़वी पर गंभीर आरोप लगाए गए थे।
नए आदेश के अनुसार, डॉ. अवधेश सिंह को फिर से हैदरगंज सीएचसी का अधीक्षक नियुक्त किया गया है। वहीं, डॉ. फातिमा हसन रिज़वी को सोहावल से हटाकर रुदौली सीएचसी भेजा गया है। उनकी जगह डॉ. अपर्णा कोहली को रुदौली से सोहावल भेजा गया है। इसके अलावा, डॉ. धर्मेंद्र राव, जो सोहावल सीएचसी में कार्यरत थे, उन्हें भी रुदौली सीएचसी में स्थानांतरित किया गया है।
बीते रविवार को आशा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए डॉ. फातिमा पर कुप्रबंधन और अनियमितताओं के आरोप लगाए थे। प्रदर्शनकारियों ने मांग की थी कि उन पर कार्रवाई की जाए। इस विरोध के तुरंत बाद सीएमओ ने तबादले का फैसला लिया और डॉ. फातिमा को रुदौली भेज दिया गया।
हालांकि, स्थानीय लोग इस फैसले पर सवाल उठा रहे हैं। एक मरीज ने कहा कि हर बार डॉक्टर बदलने पर मेडिकल हिस्ट्री और रिपोर्ट्स फिर से दिखानी पड़ती हैं, जिससे समय और पैसे दोनों की बर्बादी होती है। वहीं, सीएमओ का कहना है कि तबादले स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए किए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देना विभाग की प्राथमिकता है।