अयोध्या न्यूज डेस्क: रविवार को स्टेट महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता का रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया, जब सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मैच खेला गया। प्रदेश के 16 मंडलों की टीमों ने इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसका आयोजन अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 13 से 16 नवंबर तक किया गया। पहले सेमीफाइनल में अयोध्या ने वाराणसी को मात दी, जबकि दूसरे मुकाबले में बस्ती ने आजमगढ़ को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
सेमीफाइनल की सुबह बेहद ऊर्जा से भरी रही। अयोध्या मंडल ने वाराणसी को 21-25 गोल से हराकर फाइनल में प्रवेश किया, वहीं बस्ती की टीम ने आजमगढ़ पर 18-07 के बड़े अंतर से विजय दर्ज की। दोनों टीमों ने फाइनल में उतरने से पहले जमकर तैयारी की और पूरे जोश के साथ मैच खेले।
फाइनल मुकाबले में अयोध्या ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए बस्ती को 32-17 से हराकर खिताब अपने नाम किया। पूरे मैच के दौरान दर्शकों का उत्साह देखने लायक था, और खिलाड़ियों ने बेहतरीन तालमेल और दमखम का प्रदर्शन किया। फाइनल के बाद विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई।
समापन समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्रा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। जिला क्रीड़ाधिकारी दिलीप कुमार ने उन्हें बैच, बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और विजेताओं को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में कई खेल अधिकारी, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और निर्णायक मौजूद रहे, जिनके सहयोग से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न हुई।