अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में राज परिवार के दिवंगत मुखिया और श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र के त्रयोदशाह संस्कार पर बुधवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे। सीएम यहां श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहकर राज परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे।
कार्यक्रम के मुताबिक, मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर शाम 6 बजे रामकथा पार्क हेलीपैड पर उतरेगा। वहां से सीधे वह हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे और बजरंगबली का आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद सीएम श्रीराम जन्मभूमि पहुंचकर रामलला के दर्शन करेंगे।
सीएम योगी के इस दौरे को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारियां की हैं। हेलीपैड से लेकर राज सदन तक पुलिस बल की तैनाती की गई है। डीएम और एसपी खुद सुरक्षा इंतजामों की निगरानी कर रहे हैं ताकि किसी तरह की चूक न हो।
बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र का हाल ही में निधन हुआ था, जिससे अयोध्या के राज परिवार और श्रीरामजन्मभूमि ट्रस्ट से जुड़े लोगों में गहरा शोक है। मुख्यमंत्री का यह दौरा न केवल श्रद्धांजलि देने के लिए है बल्कि राज परिवार के साथ इस कठिन समय में खड़े होने का संदेश भी देता है।