अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मिल्कीपुर ब्लॉक मुख्यालय से भव्य पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस पदयात्रा का नेतृत्व मिल्कीपुर विधायक चंद्रभानु पासवान करेंगे और इसमें करीब 5000 लोग शामिल होंगे।
पदयात्रा शनिवार सुबह 10 बजे ब्लॉक मुख्यालय से शुरू होकर अयोध्या–रायबरेली नेशनल हाईवे स्थित मीठे गांव के टोल प्लाजा तक जाएगी। इस लगभग 6 किलोमीटर लंबी यात्रा को भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी और अयोध्या के पूर्व सांसद लल्लू सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
विधायक चंद्रभानु पासवान ने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सरदार वल्लभभाई पटेल के विचार और ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को लोगों तक पहुंचाना है। उनका कहना है कि यह पदयात्रा युवाओं में राष्ट्रीय एकता, गर्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने का प्रयास है।
पदयात्रा के अंत में मीठे गांव के टोल प्लाजा पर एक जनसभा का आयोजन होगा। इसमें भाजपा नेता सरदार पटेल के जीवन, उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान और देश की एकता में उनकी भूमिका पर चर्चा करेंगे। साथ ही केंद्र और प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी। इस पदयात्रा अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जनभागीदारी से राष्ट्र निर्माण’ के विचार से प्रेरित होकर लोगों, खासकर युवाओं को देश के विकास और एकता के प्रति जागरूक करना है।