अयोध्या न्यूज डेस्क: सावन के दूसरे सोमवार पर अयोध्या और बाराबंकी में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अयोध्या के सावन मेले और श्री लोधेश्वर महादेव मंदिर में भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक नियंत्रण के लिए कड़े इंतजाम किए हैं। अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर जहां भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी है, वहीं बाराबंकी-बहराइच हाईवे को पूरी तरह कांवड़ मार्ग घोषित कर यातायात बंद कर दिया गया है।
रविवार दोपहर से ही इंदिरा नगर पुल के पास से भारी वाहनों को किसान पथ और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। रामनगर के पास महादेवा मोड़, चौकाघाट और अन्य प्रमुख जगहों पर बैरियर लगाकर वाहनों की एंट्री रोक दी गई है। बहराइच, गोंडा और बलरामपुर की ओर जाने वाले वाहनों को रामनगर तिराहा पार करने की इजाजत नहीं दी गई। साथ ही, रामसनेहीघाट पर भी हैदरगढ़ से आने वाले भारी वाहनों को लौटा दिया गया।
प्रशासन की तैयारी है कि अगर अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उम्मीद से ज्यादा बढ़ी तो छोटे वाहनों को भी रोक दिया जाएगा। इसके चलते लखनऊ से अयोध्या और बाराबंकी की ओर जाने वालों से कहा गया है कि वे यात्रा से पहले मार्ग की स्थिति जरूर पता कर लें। फिलहाल अयोध्या हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद है, जबकि बहराइच हाईवे पर सभी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगी हुई है।
सावन सोमवार को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण से लेकर ट्रैफिक डायवर्जन तक की पूरी रणनीति बना रखी है। शासन ने बाराबंकी प्रशासन को भी अयोध्या में सहयोग के निर्देश दिए हैं।