अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा की नमाज अदा की गई। शहर ही नहीं, बल्कि पूरे अयोध्या मंडल में प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए थे। आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि सभी जनपदों में शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। इस दौरान टाटशाह मस्जिद और जामा मस्जिद में इमामों ने रोजेदारों को नमाज अदा करवाई और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।
अलविदा जुमा की नमाज के बाद, मस्जिदों के इमामों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन की बेहतर व्यवस्था के लिए आभार जताया। पार्षद सुल्तान अंसारी और समाजसेवी मो. इरफान नन्हे मियां ने सभी को रमजान और ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने नवरात्रि के मौके पर भी देशवासियों के लिए सुख-समृद्धि और शांति की दुआ मांगी। प्रशासन की सतर्कता और सहयोग से शहर में कहीं भी कोई अप्रिय स्थिति नहीं बनी।
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पुलिस लगातार गश्त करती रही। शहर ए काज़ी ने बताया कि 30 मार्च को चांद देखने का प्रयास किया जाएगा। यदि चांद नजर आ जाता है तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी, अन्यथा 1 अप्रैल को। आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि ईद के लिए भी सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया जाएगा, जिससे त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सके।