अयोध्या न्यूज डेस्क: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में दो बीघा जमीन खरीदी है, जिसकी कीमत लगभग 86 लाख रुपये बताई जा रही है। यह जमीन मुंबई के डेवलपर 'द हाउस ऑफ अभिनंदन लोढ़ा' के जरिए हरिवंशराय बच्चन मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर खरीदी गई है। बताया जा रहा है कि यह जगह राम मंदिर से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित तिहुरा मांझा इलाके में है, जहां पहुंचने में लगभग 20 मिनट का समय लगता है।
अमिताभ बच्चन इस जमीन पर अपने पिता, मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन की याद में एक मेमोरियल ट्रस्ट बनाने की योजना बना रहे हैं। इससे पहले भी उनके अयोध्या में जमीन खरीदने की खबरें सामने आई थीं। बिग बी का यह कदम उनके परिवार की अयोध्या से गहरी भावनात्मक जुड़ाव को दर्शाता है।
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन पिछले महीने 9 फरवरी को अयोध्या आए थे और श्रीराम मंदिर में दर्शन किए थे। उन्होंने तब कहा था कि उनका अयोध्या आना-जाना बना रहेगा क्योंकि वह हमेशा से "छोरा गंगा किनारे वाला" रहे हैं। अब उनके इस फैसले से यह साफ हो गया है कि वह अयोध्या से अपनी विरासत को और मजबूत करने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।