अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या की होली इस बार खास रंग में नजर आ रही है। भगवान राम के भव्य महल में विराजमान होने के दूसरे वर्ष राम नगरी में होली की धूम देखते ही बन रही है। राम मंदिर के मुख्य मार्ग से लेकर सरयू घाट तक श्रद्धालु भगवान राम के साथ होली के रंग में सराबोर हो रहे हैं। पूरे शहर में अबीर और गुलाल की रंगत छाई हुई है। मठ-मंदिरों में फूलों और गुलाल की होली खेली जा रही है। इस बार की होली की खास बात यह रही कि श्रद्धालुओं के साथ बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी और तपस्वी छावनी के पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने भी राम जन्मभूमि परिसर के प्रवेश द्वार पर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर होली खेली। फूलों और गुलाल के साथ पूरे माहौल में सौहार्द और भाईचारे का संदेश दिया गया।
राम मंदिर के परिसर में होली के इस खास माहौल में श्रद्धालुओं ने होली खेले रघुवीरा जैसे भक्ति गीत गाए। इकबाल अंसारी ने कहा कि होली का रंग सौहार्द और भाईचारे का रंग है। उन्होंने कहा, "राम मंदिर के प्रवेश मार्ग पर श्रद्धालुओं के साथ मिलकर होली खेलना बहुत अच्छा लग रहा है। हम सभी देशवासियों को इस त्योहार के जरिए आपसी भाईचारे का संदेश दे रहे हैं।" पूरे अयोध्या में इस बार होली की धूम कुछ अलग ही अंदाज में देखी जा रही है। साधु-संत और श्रद्धालु एक-दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। इस दौरान योगी और मोदी के नाम के जयकारे भी लगे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया।
रामनगरी के मठों और मंदिरों में भी इस बार होली का खास नजारा देखने को मिल रहा है। कहीं फूलों की होली खेली जा रही है तो कहीं रंगों की बौछार हो रही है। श्रद्धालु भगवान राम के दरबार में रंग-गुलाल के साथ अपनी भक्ति अर्पित कर रहे हैं। साधु-संत भी श्रद्धालुओं के साथ मिलकर होली खेलते नजर आ रहे हैं। राम मंदिर के बाहर फगुआ गीतों की गूंज से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया है। अयोध्या की होली इस बार सौहार्द और भक्ति का अनूठा संगम बन गई है।