अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में नवां दीपोत्सव-2025 भव्यता और विश्व रिकार्ड की तैयारी में अंतिम चरण में है। यूपी सरकार की कोशिश है कि इस बार 26,11,101 दीप प्रज्जवलित करके नया विश्व रिकार्ड बनाया जाए। राम की पैड़ी और अन्य घाटों पर शुक्रवार तक लगभग 60 फीसदी दीए बिछा दिए गए हैं। इस काम में 28 हजार वालेंटियर ने सक्रिय भूमिका निभाई। शनिवार को सभी 56 घाटों पर 28 लाख दीए बिछाने का लक्ष्य पूरा करने का दावा किया जा रहा है।
डाॅ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने वालेंटियरों को रिजर्व बसों से राम की पैड़ी के लिए रवाना किया। राम की पैड़ी पहुंचकर कुलपति ने घाटों का निरीक्षण किया और कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी वालेंटियरों को आई कार्ड वितरित किए गए हैं, जिससे कार्यों में अनुशासन और सुव्यवस्था बनी रहे।
मीडिया प्रभारी डॉ. आरएन पाण्डेय ने बताया कि लगभग 25 घाटों पर 60 फीसदी से अधिक दीप बिछाए जा चुके हैं। दीपोत्सव स्थल पर घाट प्रभारी और समन्वयकों की देखरेख में दीए सजाने का कार्य तेजी से जारी है। नोडल प्रभारी प्रो. एसएस मिश्र, प्रो. आशुतोष सिन्हा, प्रो. शैलेंद्र कुमार वर्मा, प्रो. हिमांशु शेखर सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक और अन्य वरिष्ठ शिक्षक लगातार कार्यों की निगरानी कर रहे हैं।
19 अक्टूबर को आयोजित होने वाले इस भव्य दीपोत्सव में अयोध्या पूरी तरह जगमगाएगी। प्रशासन, विश्वविद्यालय और वालेंटियरों की संयुक्त मेहनत के दम पर यह आयोजन न केवल ऐतिहासिक बनेगा बल्कि विश्व रिकार्ड बनाने में भी सफल होगा।