अयोध्या न्यूज डेस्क: रामनगरी अयोध्या में सोमवार को रूस से आए श्रद्धालु पूरी तरह रामभक्ति में लीन नजर आए। इस दल ने अपनी यात्रा की शुरुआत प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान से की। श्रद्धालुओं ने यहां धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया और भारतीय आध्यात्मिक संस्कृति का अनुभव किया।
इसके बाद 33 रूसी श्रद्धालुओं का यह दल चित्रकूट पहुंचा, जहां उन्होंने परिक्रमा की और विभिन्न मंदिरों में दर्शन-पूजन किया। रविवार की शाम यह विदेशी दल अयोध्या पहुंचा, जहां सोमवार को सभी ने श्रीराम जन्मभूमि में रामलला के दर्शन किए और अपनी श्रद्धा अर्पित की।
रामलला के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी जाकर पूजा-अर्चना की और सरयू नदी के जल से आचमन कर इसे दिव्य अनुभव बताया। अयोध्या प्रवास के बाद यह दल अब कर्नाटक रवाना होगा, जहां वे योग से जुड़े विशेष कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।