अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या के तारुन विकासखंड की ग्राम पंचायत ओदी रत्नाथपुर में लंपी वायरस तेजी से फैल रहा है। अंबेडकर नगर जिले की सीमा से लगे इस गांव में दर्जनों मवेशी इसकी चपेट में आ गए हैं। बीमार पशु चारा खाना तक छोड़ चुके हैं, जिससे पशुपालक बेहद परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि बीमारी से कुछ गायों की मौत भी हो चुकी है और सबसे बड़ी चिंता यह है कि पिछले दो साल से मवेशियों का कोई टीकाकरण नहीं हुआ।
जानकारी के अनुसार, जिले में अभी 20 से 25 हजार लंपी वायरस के टीके उपलब्ध हैं। अंबेडकर नगर से इस बार मंडल में लंपी वायरस का संक्रमण शुरू हुआ है। पशु चिकित्सकों का कहना है कि इस बीमारी की शुरुआत बुखार से होती है और फिर शरीर पर छोटी-छोटी गांठें निकल आती हैं। इनमें खुजली होती है और बार-बार रगड़ने से घाव पकने का खतरा रहता है। यहां तक कि गौशालाओं में संरक्षित गोवंश भी इसकी चपेट में आ रहे हैं।
हालात बिगड़ते देख पशु चिकित्सा अधिकारी हैदरगंज डॉ. राज सिंह ने पशु चिकित्सकों की टीम लगाकर टीकाकरण अभियान शुरू करवा दिया है। बताया जा रहा है कि अगले दो से चार दिनों में अंबेडकर नगर से सटे सभी क्षेत्रों के गोवंश को टीका लगाया जाएगा। इस दौरान पशुपालकों को बचाव के तरीके भी बताए जा रहे हैं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
हालांकि, कई पशुपालक अभी भी निजी चिकित्सकों से इलाज करवा रहे हैं। उनका कहना है कि बीमारी अचानक फैल रही है और मवेशियों का इलाज समय रहते नहीं हो पाता। पशुपालकों की मांग है कि सरकार गांव-गांव जाकर तुरंत टीकाकरण और इलाज की व्यवस्था करे, ताकि मवेशियों की जान बचाई जा सके।