अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड ने इलेक्ट्रिक बस सेवाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में, कंपनी के प्रबंध निदेशक विमल राजन ने गुरुवार को राम पथ पर संचालित इलेक्ट्रिक बसों का निरीक्षण किया। उन्होंने बसों की कार्यप्रणाली, समय पालन, स्वच्छता और यात्री सुविधा की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एमडी ने यात्रियों से बातचीत कर सेवा से जुड़ा फीडबैक लिया। यात्रियों ने बसों की सुविधा, साफ-सफाई और ड्राइवरों के व्यवहार को लेकर अपने सुझाव दिए। विमल राजन ने कहा कि यात्रियों के सुझाव बेहद महत्वपूर्ण हैं और इन्हें सेवा सुधार की दिशा में जल्द लागू किया जाएगा, ताकि बस सेवाएं और बेहतर बन सकें।
वर्तमान में अयोध्या में दो मुख्य रूटों पर इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। पहले रूट पर लता चौक से शृंगार हाट, हनुमानगढ़ी, श्रीराम हॉस्पिटल, टेढ़ी बाजार, अमानीगंज और रिकाबगंज होते हुए सहादतगंज तक कुल 12 बसें हर 10 मिनट के अंतराल पर चल रही हैं। वहीं दूसरे रूट पर बस स्टेशन अयोध्या से पुष्पराज चौराहा, जीआईसी, देवकाली तिराहा, देवकाली बाईपास से मेडिकल कॉलेज तक पांच बसें हर 15 मिनट पर सेवा दे रही हैं।
निरीक्षण के दौरान स्टेशन इंचार्ज अनूप अवस्थी सहित परिवहन विभाग के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा और पर्यावरण सुरक्षा दोनों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं लगातार मॉनिटर की जा रही हैं, ताकि अयोध्या को स्वच्छ और सुगम परिवहन वाला शहर बनाया जा सके।