अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या शहर में रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को अब एक और ओवरब्रिज की सुविधा मिल गई है। फतेहगंज-लालबाग रेलवे क्रॉसिंग पर बने इस नवनिर्मित ओवरब्रिज से लोगों को देवकाली से सिविल लाइन तक पहुंचने में आसानी हो गई है। इसके साथ ही शहरवासियों को जाम से राहत मिल रही है। इससे पहले दर्शन नगर का ओवरब्रिज भी चालू किया गया था, जिससे यातायात और भी आसान हुआ है।
फतेहगंज-लालबाग ओवरब्रिज के शुरू होने से सिविल लाइन से देवकाली आने वाले यात्रियों को चौक और रीडगंज में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। वहीं, नाका मकबरा और फतेहगंज जीआईसी से लालबाग और वजीरगंज जाने वाले लोगों को भी गली-मोहल्लों से होकर जाम के बिना अपनी मंजिल तक पहुंचने में मदद मिल रही है। इस पुल का निर्माण जनवरी 2023 में शुरू हुआ था और यह 1180 मीटर लंबा और 7.5 मीटर चौड़ा है।
हालांकि पुल पर यातायात शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी कुछ काम बाकी है। कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक रोहित अग्रवाल ने बताया कि पुल पर पेंटिंग और लाइटिंग के लिए पोल लगाने का काम अभी बाकी है, और फिलहाल विभाग की ओर से ट्रैफिक को पूरी तरह से खोलने का निर्णय नहीं लिया गया है। वहीं, शहर में कई और ओवरब्रिज का निर्माण भी चल रहा है, जिनमें पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर हलकारापुरवा और दर्शननगर विद्याकुंड मार्ग पर ओवरब्रिज शामिल हैं।