अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में शनिवार रात हुए सड़क हादसे में 21 वर्षीय शिवम यादव की मौत हो गई। शिवम सोहावल तहसील में क्लर्क के पद पर तैनात थे, लेकिन परिजनों ने इस हादसे को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि एसडीएम अभिषेक सिंह की प्रताड़ना के कारण शिवम डिप्रेशन में था। परिजनों ने दावा किया कि मंगलवार को एसडीएम ने उसे अपमानित करते हुए उसके बाल मुंडवा दिए थे, जिसके बाद से वह मानसिक रूप से काफी परेशान था। इस मामले में परिवार ने सीआरपीएफ कमांडेंट सुनील दुबे से भी न्याय की गुहार लगाई थी।
घटना के बाद स्थानीय सांसद अवधेश प्रसाद ने जिला अस्पताल पहुंचकर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि एसडीएम की प्रताड़ना के चलते ही शिवम की मौत हुई है और इस मामले में आरोपी अधिकारी को जेल भेजा जाना चाहिए। इसके बाद परिजन और ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने शिवम का शव रामपथ पर रखकर धरना दिया और एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। विरोध प्रदर्शन रात 3 बजे तक चला, जिससे हालात तनावपूर्ण हो गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन हरकत में आया और डीएम चंद्र विजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए एसडीएम अभिषेक सिंह का तबादला कर दिया। उन्हें अब बीकापुर का एसडीएम न्यायिक बनाया गया है, जबकि मिल्कीपुर के एसडीएम राजीव रतन सिंह को सोहावल की नई जिम्मेदारी दी गई है। डीएम के हस्तक्षेप के बाद परिजनों को आश्वासन दिया गया, जिसके बाद प्रदर्शन खत्म हुआ। हालांकि, इस घटना ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।