अयोध्या न्यूज डेस्क: अयोध्या में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए अब सरयू नदी पर एक नया अनुभव मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन निगम (UPSTDC) सरयू पर फ्लोटिंग रेस्टोरेंट बनाने जा रहा है, जिसकी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अगले महीने से इसका निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा और इसे दिसंबर 2025 से पहले पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।
इस अनोखे रेस्टोरेंट का निर्माण 5,000 वर्ग फीट में किया जाएगा, जिसमें एक समय में 50 पर्यटक बैठकर भोजन का आनंद ले सकेंगे। इस प्रोजेक्ट पर करीब 150 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पहले प्रयागराज में महाकुंभ को ध्यान में रखते हुए ऐसा रेस्टोरेंट बनाया गया था, जिसे वहां काफी पसंद किया गया। उसी सफलता को देखते हुए अब अयोध्या में भी यह पहल शुरू हो रही है।
सिर्फ फ्लोटिंग रेस्टोरेंट ही नहीं, बल्कि अयोध्या आने वालों को अब सौर ऊर्जा से चलने वाली बोट में सैर का अनुभव भी मिलेगा। वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सोलर बोट सेवा की शुरुआत की थी, जिसे अब ट्रायल रन के बाद नियमित रूप से शुरू किया जा रहा है। यह बोट भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण ने उपलब्ध कराई थीं।
उत्तर प्रदेश की नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा एजेंसी के सहयोग से दो सोलर बोट का संचालन अगले महीने से नियमित रूप से किया जाएगा। पर्यटन निगम की प्रबंध निदेशक सान्या छाबड़ा ने बताया कि फ्लोटिंग रेस्टोरेंट और सोलर बोट सेवा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और जल्द ही श्रद्धालु इसका लाभ उठा सकेंगे।